-
अस्पताल में पहुंचने से पहले ही यात्री ने तोड़ा दम
भुवनेश्वर. एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण बेंगलुरु से कोलकाता जा रहे एयर एशिया के एक विमान को आज सुबह भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा. हालांकि काफी प्रयास के बाद भी मरीज को नहीं बचाया जा सका और उसकी मौत हो गयी. मृतक यात्री की पहचान पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदनीपुर जिले के निवासी तैमूर अली खान (33) के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, यह यात्री बीमार हो गया गया था, जिसके बाद विमान को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर ले लाया गया, क्योंकि यह निकटतम हवाई क्षेत्र था. यहां पर आज सुबह करीब 7:56 बजे विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई. लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर एंबुलेंस के साथ-साथ डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की मेडिकल टीम मरीज को कैपिटल अस्पताल में लायी. हालांकि यहां उपस्थित चिकित्सकों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया. कहा गया है कि यात्री की मौत के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया था.