नयागढ़. जिले के राणापुर थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर पंचायत के बडीपाटना गांव के बाहरी इलाके में जंगल से एक लापता व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. उसकी पहचान कैमरामैन मानस स्वाईं (28) राणापुर थाना क्षेत्र के गोदी पोखरी गांव के निवासी के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि वह पांच फरवरी से लापता था. उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद राणापुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस और फोरेंसिक टीमों को सुराग मिला कि शव को दफन कर दिया गया है. इसके बाद शव को निकालना पड़ा. लापता कैमरामैन का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी और शोक की लहर दौड़ गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
