मालकानगिरि. जिले में एक एएसआई को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, वह जिले के करतानपल्ली इलाके में तैनात था. उसको इलाके में अवैध गांजा की तस्करी में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी एएसआई की पहचान जयदाश खरा के रूप में बतायी गयी है. इस घटना के सिलसिले में खरा के अलावा तीन अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से करीब 420 किलोग्राम गांजा, एक लैपटॉप, 10,000 रुपये नकद, एक कार और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं. बताया गया है कि मालकानगिरि पुलिस ने गुप्त सूचा मिली थी कि स्थानीय जिले से ओडिशा के बाहर गांजा तस्करी में तस्करों की सहायता की मदद वह करते हैं. इसमें खरा की संलिप्तता के बारे में जानकारी मिलने के बाद एक विशेष दस्ते का गठन किया था. सूत्रों ने बताया कि एएसआई जयदाश खरा समेत गिरफ्तार चारों आरोपी गांजा को छत्तीसगढ़ पहुंचाने की योजना बना रहे थे. इसी दौरान उन्हें धर-दबोच लिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
