-
पानी के टैंकर से शराब की तस्करी का खुलासा, मास्टरमाइंड भुवनेश्वर से आरोपी गिरफ्तार
भुवनेश्वर. हालही में सुपर से सुपर हिट रही अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के आइडिया को तस्करों ने अपना शुरू कर दिया है. इस बात का खुलासा एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. पुष्पा फिल्म में लाल चंदन की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए अभिनव तरकीबों ने न केवल प्रशंसकों को दीवाना बनाया है, बल्कि ज्यादातर तस्करों को भी नये-नये आइडिया मिले हैं.
आबकारी विभाग के उड़न दस्ते ने राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके स्थित सामंतरापुर नुआगांव इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान राजकुमार के रूप में बतायी गयी है. इस आरोपी को एक ट्रक में भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसने शराब की तस्करी के लिए पानी के टैंकर का प्रयोग किया था.
उल्लेखनीय है कि ढेंकानाल की पुलिस की एक टीम ने एक मार्च को पहले ट्रक को रोका था. तलाशी के दौरान उसमें बने एक गुप्त कक्ष से शराब जब्त की थी. इसके बाद आबकारी शाखा ने अपनी जांच जारी रखी और अब राज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे अवैध व्यापार का मास्टर माइंड कहा जा रहा है. राजकुमार के घर छापेमारी की गयी तो एक लग्जरी कार, 9 लाख रुपये नकद और करीब 2 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है. राजकुमार ढेंकानाल जिले के गुडेइकातेनी का रहने वाला है.
आबकारी अधीक्षक (राज्य उड़न दस्ता, कटक) देवाशीष पटेल ने कहा कि ट्रक को वाटर फिल्टर प्लांट के रूप में बदल दिया गया था. इसमें एक गुप्त कक्ष का पता लगाया गया और वाहन से एक हजार से अधिक पेटी गैर-शुल्क भुगतान वाली शराब जब्त की गई. इसके बाद हमने नुआगांव में राजकुमार के घर पर छापा मारा और गांजा और 9 लाख रुपये आदि बरामद किया.