-
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा
भद्रक. जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर डाहाणीगाडिया के निकट घने कोहरे के कारण एक एंबुलेंस ने दूसरे एंबुलेंस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर है. घायलों को कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार तड़के यह हादसा हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के देवड़ा इलाके से दो पारालिसिस मरीजों को लेकर एंबुलेंस कटक जा रही थी. डाहाणीगाडिया चौक के निकट घने कोहरे के कारण एंबुलेंस ने वहां आगे चल रही एंबुलेंस को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलते ही भद्रक टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को पहले भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद यहां दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.