ढेंकानाल. ओडिशा में ग्रह की दशा सुधारने के लिए एक नाबालिग लकड़ी की शादी एक आवारा कुत्ते से किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह विचित्र घटना ढेंकानाल जिले के कंकड़ाहड़ा प्रखंड के करागोला पंचायत के देवगना शाही में हुई है, जहां एक नाबालिग लड़की की आवारा कुत्ते से शादी की गयी है. इस सनसनीखेज घटना की जांच के आदेश ढेंकानाल के जिलाधिकारी सरोज कुमार सेठी ने दिया है. इस विचित्र घटना की जांच की जिम्मेदारी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कंकड़ाहड़ा और जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) को सौंपी गयी है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिया है.
इस क्षेत्र के आदिवासियों का मानना है कि अगर किसी लड़की का जन्म दांत के साथ होता है, तो यह ग्रहों के अशुभ प्रभाव के कारण होता है. इसलिए अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए लड़की की शादी आवारा कुत्ते से कर दी जाती है.
तदनुसार, नाबालिग लड़की की शादी ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए एक भव्य शादी की रस्म में एक आवारा कुत्ते से की गई थी.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …