कटक. कटक की वरिष्ठ महिला समाजसेवी सम्पत्ति मोड़ा को लायन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जाजपुर में आयोजित कटक लायंस क्लब ऑफ डिस्ट्रिक्ट 322 सी-5 की डिस्ट्रिक्ट कान्फ्रेंस में उनको यह सम्मान प्रदान किया गया. इस मौके पर जिला के सभी क्लबों के सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान वर्ष 2021-22 के लायन डिस्ट्रिक्ट गर्वनर प्रफुल सामल ने अपने कार्यकाल के दौरान लायन सदस्यों द्वारा किए गये सेवा कार्यों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया था. डिस्ट्रिक्ट का मुख्य अवार्ड लायन ऑफ द ईयर अवार्ड कटक की लायन सम्पत्ति मोड़ा एवं जाजपुर के लायन सरत प्रधान को दिया गया. ग़ौरतलब है कि लायन सम्पत्ति मोड़ा ने कोरोना काल में लगातार चहुंमुखी सेवाएं समाज को प्रदान की. मुख्य रूप से लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल में लायन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में दो जगहों पर शरारिक एवं मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए सोनम प्ले हाउस संचालित किया जा रहा है. इसमें फ़ीजीयोथेरेपी के सभी इक्विप्मेंट सम्पत्ति मोड़ा फ़ाउंडेशन की तरफ़ से उपलब्ध करवाये गये हैं. उनका कहना है इन बच्चों के साथ समय बिताना उन्हें अच्छा लगता है. वह उनकी हर ज़रूरतों का पूरा ध्यान रखतीं हैं. जब भी जो भी ज़रूरत होती है अविलम्ब उपलब्ध कराती हैं. वहां पर फिजियोथैरेपी सिखाया जाता है. प्रशिक्षक का भी पूरा ख़र्च लायन पर्ल द्वारा वहन किया जाता है.
सम्पत्ति मोड़ा ने इस सम्मान के लिए लायन प्रफुल्ल सामल के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि हम सभी को इन विशेष बच्चों के लिए कार्य करना चाहिए.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …