भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 108 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 30 बच्चे भी शामिल हैं. राज्य सक्रिय मामले 1,047 हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, नए मामलों में से 64 मामले संगरोध से हैं और 44 स्थानीय संपर्क के मामले हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 49,954 नमूनों का परीक्षण किया गया. दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) अब 0.27% है.
जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 3, बरगड़ जिले में 1, बलांगीर जिले में 3, बौध जिले में 8, कटक जिले में 8, देवगढ़ जिले में 1, ढेंकानाल जिले में 1, गजपति जिले में 16, गंजाम जिले में 7, जगतसिंहपुर जिले में 1, जाजपुर जिले में 3, झारसुगुड़ा जिले में 3, कलाहांडी जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 7, खुर्दा जिले में 14, मयूरभंज जिले में 1, नवरंगपुर जिले में 6, नुआपड़ा जिले में 1, रायगड़ा जिले में 1, संबलपुर जिले में 8, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 9, स्टेट पूल में 3 नये पाजिटिव पाये गये हैं.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …