-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया आदेश
-
मृतकों परिवार के लिए मुआवजे की राशि घोषित
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कटक में छत्र बाजार में पुल ढहने की घटना की आरडीसी स्तर की जांच के आदेश दिया है. बुधवार को हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.
हादसे में दो लोगों की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा प्रदान करने का भी निर्देश दिया है और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
उल्लेखनीय है कि कटक शहर स्थित छत्र बाजार और मालगोदाम को जोड़ने वाले पुल का एक हिस्सा बुधवार शाम को गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया था. कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि हालांकि मृतकों की पहचान का पता नहीं चल पाया है, लेकिन वे पुल पर निर्माण कार्य में लगे संविदा कर्मचारी बताए जा रहे हैं.