भुवनेश्वर. ओडिशा में बढ़ती गर्मी के बाद बीते 24 घंटे के दौरान अनुगूल सबसे गरम रहा. यहां पर सर्वाधिक पारा 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान फुलबानी में 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री तथा कटक में 34.8 डिग्री दर्ज किया गया. यह जानकारी भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग के कार्यालय ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि बारिपदा में 35.4 डिग्री, बालेश्वर में 34.1, रानीताल में 34.8, भद्रक में 35.2, चांदबाली में 34.4, पारादीप में 31.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. ठीक इसी तरह से जाजपुर में 34.2, केंदुझरगढ़ में 32.9, तालचेर में 36, किरेई में 34.7, सुंदरगढ़ में 34, झारसुगुड़ा में 36, हीराकुद में 35.4, संबलपुर में 35.6, सोनपुर में 35.3, बौध में 35, फुलबानी में 33.4, टिटलागढ़ में 35.4, बलांगीर में 36.1, नयागढ़ में 35.3, पुरी में 31.8, छत्रपुर में 33, दारिंगबाड़ी में 31.5, जी उदयगिरि में 32, भवानीपाटना में 34.5, रायगड़ा में 33.3, पारलाखेमुंडी में 32.5, कोरापुट में 33.6, सिमिलिगुड़ा में 31.5 तथा मालकानगिरि में 34.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …