भुवनेश्वर. खुर्दा जिला में ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त की.
जानकारी के अनुसार, गुप्स सूचना के आधार टीम ने जटनी थानांतर्गत राजाबाजार इलाके में एक ठिकाने पर छापेमारी की थी. इस दौरान मौके से एसके समीर, सैयद इम्तियाज और रतिरंजन राउतराय नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से 1 किलो 320 ग्राम वजन में ब्राउन शुगर के साथ 1,65,000 रुपये नकद मिले. आरोपियों पर एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 21(सी)/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …