-
चुनाव आयोग से मिला भाजपा प्रतिनिधिदल
भुवनेश्वर. बीजद के गुंडों व नेताओं द्वारा भाजपा समर्थित विजयी समिति सदस्यों पर झूठा आरोप लगाया जा रहा और उनके घरों पर हमले किये जा रहे हैं. पुलिस भी उन्हें झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि दल ने राज्य चुनाव आयोग से मिलकर यह शिकायत की है और इस पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की मांग की है. भाजपा के नेताओं ने राज्य चुनाव आयोग से मिलने के बाद कहा कि पंचायत समिति के अध्यक्ष के चुनाव होने से पूर्व बीजद अपनी गुंडागर्दी पर उतर आया है. बीजद के गुंडे अब भाजपा समर्थित विजयी उम्मीदवारों को टार्गेट करना शुरू कर दिया है. वे यह कह रहे हैं यदि बीजद समर्थित प्रत्याशियों को समिति अध्यक्ष चुनाव में वोट नहीं देते हैं, तो उनके घरों में गांजा रख कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करवा देंगे. पुलिस भी सत्तारुढ़ पार्टी के नेताओं के इशारे पर नाच रही है. इस प्रतिनिधि दल में पार्टी के प्रदेश महामंत्री लेखाश्री सामंत सिंहार व अन्य नेता शामिल थे.