कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार की प्रेरणा से नारी शक्ति, कटक इकाई, ओडिशा ने महिला दिवस के अवसर पर घर में काम करने वाली बाई को अंगवस्त्र, गुलाब का फूल और कुछ भेंटकर सम्मानित किया. इस मौके पर उनको अल्पाहार के पैकैट और जूस भी दिये गये. इसके साथ ही डॉक्टर किशन भरतिया की धर्मपत्नी पुष्पा भारतीय के साथ-साथ परमेश्वरी देवी पाटोदिया और सुमित्रा देवी पाटोदिया को महिला दिवस के अवसर पर चुनरी, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. शाखा की सभी सदस्याओं ने 70 साल से ऊपर की बुजुर्ग महिलाओं को घर-घर जाकर अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. साथ ही एक गरीब महिला जो अपने पैरों पर खड़ी है और कुछ व्यापार कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है, को भी उसकी दुकान में जाकर सम्मानित किया गया.
यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की ओड़िशा राज्य स्थापक महिला इकाई की अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मेरे साथ ओडिशा प्रदेश सलाहकार आशा पाटोदिया, कटक जिला अध्यक्ष आरती अग्रवाल, सदस्य ललिता और सरोज पाटोदिया शामिल थीं.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …