भुवनेश्वर. राजधानी स्थित यूनिट-3 नेत्रहीन संघ सभागार में कुसुम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में एक दिवसीय जागृति महिला उद्योग प्रदर्शनी लगाई गई. इसके उद्घाटन के अवसर पर निःस्वार्थ समाजसेवियों में कुसुम अग्रवाल, ललिता अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष, रानी खेमका प्रांतीय सचिव, नीलम अग्रवाल, सुधा खंडेलवाल, रेखा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सुनीता सराफ एवं महिला समिति की अनेक सदस्य उपस्थित थीं. बयोवृद्धा आयोजिका कुसुम अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले सात सालों से यह आयोजन स्थानीय मारवाडी युवतियों, स्थानीय युवतियों तथा बेरोजगार महिलाओं को स्वावलंबी मनाने के ख्याल से यह आयोजन करती आ रहीं हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि आयोजन के पीछे किसी प्रकार के लाभ के उद्देश्य से वह यह आयोजन नहीं करती हैं. प्रदर्शनी में आशा गुप्ता, शालू गुप्ता, बबिता बेरीवाल, रेखा सिकरिया और सोमा साहा जैसी अनेक महिलाएं और युवतियों ने अपने-अपने द्वारा निर्मित घरेलू रोजमर्रे की सामग्रियों की नुमाइश कीं थीं. कुसुम अग्रवाल के अनुसार प्रदर्शनी के खत्म होने तक युवतियों और महिलाओं को खूब प्रोत्साहन मिला.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …