Home / Odisha / कटक में निर्माणाधीन पुल ढहने के कारण दो की मौत, एक घायल  

कटक में निर्माणाधीन पुल ढहने के कारण दो की मौत, एक घायल  

कटक. कटक शहर के छत्र बाजार स्थित सब्जी बाजार के निकट निर्माणाधीन पुल ढहने के कारण दो लोगों को मीत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल है, जिसे कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने यह जानकारी दी.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को शाम को एक पुराना पुल जिसका काम चल रहा था वह ढह गया. हादसे के समय वहां कुछ श्रमिक कार्य कर रहे थे. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व ओड्राफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यु आपरेशन शुरु किया.  तीन लोगों को मलवे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो लोगों की मौत हो गई है. कटक के जिलाधिकारी भवानी शंकर चईनी ने कहा कि इस मामले की जांच होगी.

 

 

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …