कटक. कटक शहर के छत्र बाजार स्थित सब्जी बाजार के निकट निर्माणाधीन पुल ढहने के कारण दो लोगों को मीत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल है, जिसे कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने यह जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को शाम को एक पुराना पुल जिसका काम चल रहा था वह ढह गया. हादसे के समय वहां कुछ श्रमिक कार्य कर रहे थे. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व ओड्राफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यु आपरेशन शुरु किया. तीन लोगों को मलवे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो लोगों की मौत हो गई है. कटक के जिलाधिकारी भवानी शंकर चईनी ने कहा कि इस मामले की जांच होगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


