भुवनेश्वर. शहरी निकाय चुनाव को ध्यान में रखकर राज्य में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 22 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले समस्त परीक्षाओं को स्थगित किया जाएगा. 24 मार्च को राज्य में शहरी निकाय चुनाव आयोजित होने वाले हैं तथा महाविद्यालयों में मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे. इस कारण उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को कुलपति व महाविद्यालयों के प्रिंसिपलों कों पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. इससे पूर्व चुनाव के समय परीक्षाएं स्थगित करने के लिए राज्य के चुनाव कमिशनर ने उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिया था.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …