भुवनेश्वर. राज्य में पिछले 24 घंटों में 128 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. इसमें से 18 साल से कम आयु के वर्ग के 25 बच्चे हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1286245 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1275980 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1110 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नये मामलों में से 75 संगरोध से हैं, जबकि 53 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 24 जिलों से हैं. इनमें गजपति जिले से सर्वाधिक 18 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 4, बालेश्वर जिले में 7, बरगड़ जिले में 2, भद्रक जिले में 1, बलांगीर जिले में 9, बौध जिले में 1, कटक जिले में 2, देवगढ़ जिले में 1, ढेंकनाल जिले में 1, गजपति जिले में 18, गंजम जिले में 3, जगतसिंहपुर जिले में 1, जाजपुर जिले में 4, झारसुगुड़ा जिले में 3, कलाहांडी जिले में 1, कंधमाल जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 1, खुर्दा जिले में 16, कोरापुट जिले में 2, मयूरभंज जिले में 11, नवरंगपुर जिले में 14, नुआपड़ा जिले में 1, संबलपुर जिले में 9, सुंदरगढ़ जिले में 12 स्टेट पूल में 3 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 213
अब तक कुल परीक्षण 29686536
अब तक कुल पाजिटिव 1286245
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1275980
अब तक कुल सक्रिय मामले 1110
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …