-
दूसरे नंबर कांग्रेस तथा तीसरे स्थान पर भाजपा उम्मीदवार
भुवनेश्वर. कटक नगर निगम के चुनाव में सांसद तथा बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता सुभाष सिंह मेयर पद के सभी उम्मीदवारों में सबसे धनी हैं. नामांकन पत्र के साथ दाखिल किये गये अपने हलफनामे में सुभाष ने उल्लेख किया है कि उनके पास कुल 2 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास लगभग 76,76,689 रुपये के बैंक जमा, बीमा कवर और निवेश बांड हैं. उनके जीवनसाथी का बैंक बैलेंस, बीमा कवर और निवेश बांड का मूल्य 45,85,045 रुपये का है. उनकी अचल संपत्ति 77,19,096 रुपये की है. उन पर लगभग 5,96,476 रुपये का बैंक ऋण बकाया है.
कांग्रेस उम्मीदवार गिरिबाला बेहरा ने कुल 1.9 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक होने का दावा किया है. इसमें हाथ में नकदी और बैंक जमा (उनके और पति के), बीमा कवर और 20,92,031 रुपये के निवेश बांड शामिल हैं. उनके पास 75,00,000 रुपये की अचल संपत्ति है और उनके पति के पास 95,00,000 रुपये की संपत्ति है.
इस सूची में तीसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार श्रीतम दास हैं, जिनकी कुल संपत्ति करीब 1 करोड़ रुपये की है. इसमें बैंक जमा, बीमा कवर और 33,66,785 रुपये मूल्य के निवेश बांड शामिल हैं. 13,68,784 रुपये के बैंक जमा, बीमा कवर और पत्नी के निवेश बांड और 6,54,987 रुपये के आश्रितों के बैंक जमा और निवेश बांड.
श्रीतम के पास 41,90,000 रुपये की अचल संपत्ति है और उनकी पत्नी के नाम की संपत्ति 4,85,000 रुपये की है. घोषणा के अनुसार, श्रीतम पर 44,50,000 रुपये का बैंक ऋण बकाया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
