भुवनेश्वर. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि तथा निर्धारित विषयः वैधानिक सचेतनता में अव्वल आने पर नई दिल्ली में कीट को एआईसीटीई लिलावती अवार्डः2021-22 मिला. प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 500 शैक्षिक संस्थानों ने हिस्सा लिया था. कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर की कुलपति प्रोफेसर सस्मिता सामंत के नेतृत्व में कीट महिला-टीम ने एआईसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल डी. सहश्रबुद्धे के कर-कमलों से यह अवार्ड ग्रहण की. अवार्ड के रुप में एक लाख रुपये कैश तथा मानपत्र प्रदान किया गया. समारोह को भारत की केन्द्रीय महिला एवं शिशु कल्याण मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी ने वर्चुवल मोड में संबोधित किया. कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीट को मिले सम्मानजनक अवार्ड एआईसीटीई लिलावती अवार्डः2021-22 के लिए कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सस्मिता सामंत तथा उनके साथ गई कीट महिला टीम को बधाई दी है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …