Home / Odisha / ओडिशा नेत्रहीन महिला टी-20 क्रिकेट टीम सम्मानित

ओडिशा नेत्रहीन महिला टी-20 क्रिकेट टीम सम्मानित

  •  रोटरी क्लब भुवनेश्वर न्यू होराइजन ने किया सम्मान

भुवनेश्वर. स्थानीय प्लाट नं-143, वीआईपी कालनी में आज रोटरी क्लब भुवनेश्वर न्यू होराइजन की अध्यक्ष रोटेरियन रितु अग्रवाल ने ओडिशा नेत्रहीन महिला टी-20 क्रिकेट टीम को सम्मानित किया. इस टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित टी-20 नेत्रहीन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में उपविजेता रहकर ओडिशा का मान बढ़ाया था. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मानवती अग्रवाल, रोटेरियन मेजर डा. कल्पना दास, रोटेरियन टी. द्विवेदी, रोटेरियन मीना सेनापति, रोटेरियन रेणुका मिश्र, रोटेरियन सरोज लक्ष्मी पटनायक, निवर्तमान रोटरी गवर्नर रोटेरियन अजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे. महिला दिवस के पावन अवसर पर आयोजित इस सम्मान समारोह में ओडिशा टी-20 महिला क्रिकेट टीम की कोच समेत कुल 18 सदस्य उपस्थित थीं, जिनका भव्य नागरिक अभिनन्दन हुआ. कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन बासुदेव महाराणा ने किया. टीम के कोच मि. इकबाल ने सम्मान समारोह को बहुत बढा प्रोत्साहन माना. वहीं मानवती अग्रवाल ने भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. स्वागत की औपचारिकता रितु अग्रवाल ने पूरी की, जबकि रोटेरियन अजय अग्रवाल ने आयोजन को महिला दिवस के अवसर रोटरी क्लब भुवनेश्वर न्यू होराइजन की एक ऐतिहासिक पहल बताया. महिला टीम की कप्तान लीना स्वाईं ने आयोजन को उनकी टीम के मनोबल बढ़ाने की दिशा में बहुत बड़ा योगदान बताया.

Share this news

About desk

Check Also

तहसील का अनुभाग अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने रिश्वत की पूरी रकम बरामद की भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *