Home / Odisha / उत्कल प्रदेशिक माहेश्वरी महिला संगठन का सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुला

उत्कल प्रदेशिक माहेश्वरी महिला संगठन का सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुला

गोविंद राठी, बालेश्वर
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत राष्ट्रीय महिला आह्वान पर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महिला अधिकार उत्थान सुरक्षा एवं सशक्तिकरण समिति के माध्यम से स्वाश्रिता प्रोजेक्ट द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देश में 16 सेंटर चालू किया गया. जहां पर सिलाई का प्रशिक्षण बहुत ही सामान्य शुल्क पर प्राप्त किया जा सकता है. उत्कल प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्षा सुनिता राठी, समिति संयोजिका अनुजा काबरा के प्रयास से उत्कल प्रदेश के बालेश्वर जिला मे माकलपुर में ऐसा ही एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया है. सिंगर इंडिया के साथ हुए एमओयू के अनुसार इन सेंटर में सीखने वाले विद्यार्थियों को लगभग आधे दाम पर सिंगर की सिलाई मशीनें प्राप्त करवाई जा सकेगी. इस सेंटर का उद्घाटन बालेश्वर सांसद तथा पूर्व केंद्र मंत्री प्रताप चंद्र षाड़ंगी ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अभामामस की पूर्वांचल उपाध्यक्षा मंजू कोठारी उपस्थित थी. कार्यक्रम में उप्रमामस कि सचिव संगीता मारू, सह सचिव गीता सोमानी, संगठन मंत्री उषा मुंधड़ा, सशि डौंगरा, बालेश्वर महिला संगठन की अध्यक्ष सीमा मुधंड़ा, सचिव निर्मला सारदा, निलिमा राठी, कविता बाहेती, रंजीता लड्ढा, मनिशा सोमानी, शोभा करनाणी प्रमुख उपस्थित होकर कार्यक्रम की परिचालना की थी. बालेश्वर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष विष्णु मारू, नवरत्न राठी, उत्कल प्रदेश माहेश्वरी युवा संघठन के सचिव सुशील करणानी, बालेश्वर संगठन के सचिव गोविंद राठी, प्रिंस राठी, चन्द्र प्रकाश काबरा, मनोहर पेड़ीवाल, पंकज पेड़ीवाल, गौरव राठी प्रमुख उपस्थित थे. केन्द्र का संचालन प्रफुल चांद एवं सश्मिता चांद करेंगे. इस केंद्र में कुल दस मशीनें प्रदान की गई हैं.

Share this news

About desk

Check Also

शेखावत ने किए श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन

सर्वजनों के कल्याण की प्रार्थना की केंद्रीय मंत्री ने कोर्णाक के सूर्य मंदिर में देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *