पुरी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विश्वविख्यात सुदर्शन सैंड कला संस्थान की छात्राओं ने पुरी समुद्र तट पर अपनी कला की छाप छोड़ी. इन छात्राओं ने साबित कर दिया कि वह किसी भी मायने में कम नहीं हैं. इन लड़कियों ने यहां एक विशाल बालुका बनायी. कुल आठ लड़कियों ने लगभग आठ टन बालू का उपयोग करके 20 फीट चौड़ी और 8 फीट ऊंची बालुका बनायी. इस कलाकृति के माध्यम से उन्होंने हर महिला को दिवस मनाने के लिए प्रोत्साहित किया. इस कलाकृति में आठ मार्च को बड़े ही आकर्षक तरीके से लिखा गया है. इसके साथ-साथ महिलाओं की छवि को उकेरा गया है. यह कलाकृति लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीय है.
Check Also
प्रवासी ओड़िया के लिए भी खुला मुख्यमंत्री का शिकायत कक्ष
किसी भी परेशानी में प्रवासी ओड़िया कर सकते हैं संपर्क – मनोज आहूजा ओडिशा में …