नुआपड़ा. जिले के जोंक इलाके से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर आज एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पुरी जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के सौम्य रंजन जेना के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, इलाके के स्थानीय लोगों ने शव को रेलवे लाइन के पास देखा. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची जोंक पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से पुलिस व्यक्ति की मौत का कारण खुदकुशी को मान रही है. हालांकि अभी वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Check Also
मुक्तेश्वर नृत्य उत्सव में ओडिशी, कथक और भरतनाट्यम की धूम
शास्त्रीय नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध भुवनेश्वर। मुक्तेश्वर नृत्य उत्सव के …