Home / Odisha / कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कॉरपोरेट केदार पुष्टि

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कॉरपोरेट केदार पुष्टि

  •  समाजसेवी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेश शर्मा को टिकट नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

  •  सुरेश शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरा नामांकन

  •  कहा-कांग्रेस के कथनी और करनी में बहुत है फर्क

शैलेश कुमार वर्मा, कटक
बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व कॉरपोरेट केदार पुष्टि ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस का दामन थमा लिया. बीजद नेता की मनमानी कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की नीतियों और आदर्शों तथा बारबाटी-कटक के विधायक इंजीनियर मोहम्मद मोकिम के नेतृत्व से प्रेरित होकर, उन्होंने कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक और राजनीतिक गतिविधियों में सहयोग करने का संकल्प लिया. विधायक मोकिम ने इस अवसर पर केदार को बधाई के साथ-साथ 27 नंबर वार्ड से प्रत्याशी भी घोषित किया और केदार पुष्टि ने कांग्रेस से नामांकन पत्र भी भरा. विधायक मोहम्मद मुकिम ने उनसे कटक शहर को मजबूत करने और आगामी नगरपालिका चुनावों में युवा नेतृत्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए काम करने का आह्वान किया. वहीं कांग्रेस के 27 नंबर वार्ड के कार्यकर्ता सुरेश शर्मा ने कांग्रेस के प्रति नाराजगी जताई और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. सुरेश शर्मा ने कहा की कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. सुरेश शर्मा ने यह भी कहा कि इसका प्रभाव मेयर चुनाव पर भी पड़ेगा. वहीं मेयर प्रत्याशी गिरिबाला बेहरा ने कहा कि केदार के शामिल होने से कटक में कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूती मिलेगी. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सामल, विश्वजीत दास, शेख लियाकत उद्दीन अहमद, जाकिर हुसैन, शेख आफताब नूर और शेख रहमत मौजूद थे और उन्होंने कांग्रेस पार्टी में उनका स्वागत किया.

Share this news

About desk

Check Also

नर्सों के काम बंद आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर

राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी भुवनेश्वर। राज्य में नर्सिंग अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *