भुवनेश्वर. बंदूक रखना मेरा शौक है. अपनी सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि व्यक्तिगत शौक के लिए मैंने बंदूक रखी है. राजनीति में आने से पूर्व अपने छात्र जीवन से ही मैंने बंदूक रखी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास ने पत्रकारों के सवालों के उत्तर में यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि मंत्रियों के संपत्ति का व्योरा सार्वजनिक होने के बाद उनके पास दो लाइसेंस प्राप्त रिवाल्वर व एक राइफल होने की बात का पता चला था. इस संबंध में पत्रकारों ने जब सवाल किया तो उन्होंने उपरोक्त बातें कहीं.
Check Also
महाप्रभु श्री जगन्नाथ की धरती पर कवियों ने शब्दों में गढ़े विश्व एकता के संदेश
राम, अली, रसखान और कबीर को बताया सामाजिक समरसता की नींव नेताओं के दलबदल से …