भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का यू-ट्यूब चैनल 5 मार्च से चालू हो गया है. यह जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने आज कहा कि विधानसभा टीवी जल्द ही लॉन्च की जाएगी. उन्होंने बताया कि विधानसभा की सभी कार्यवाही यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित की जाएगी. इसके अलावा, विधानसभा पत्रिका नाम की एक मासिक पत्रिका का भी जल्द ही अनावरण किया जाएगा.
रविवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए पात्र ने कहा कि हाल ही में विधान परिषद की स्थापना को लेकर राज्य विधानसभा को केंद्र से पत्र मिला है. अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार का पत्र संसदीय कार्य विभाग को भेज दिया गया है. पत्र में विधान परिषद की स्थापना के लिए आधिकारिक प्रक्रियाओं के बारे में जिक्र है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …