कटक. आठगढ़ के लोगों ने आज सुबह पांच बजे स्थानीय वन क्षेत्र अंतर्गत दो हाथियों को महानदी नदी पार करते हुए देखा. इसे लेकर वन विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गये हैं. इसके तुंरत बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कर्मियों को हाथियों की गतिविधियों के बारे में सूचित किया. इस सूचना पर वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथियों की आवाजाही पर निगरानी रख रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी प्रयास कर रहे हैं कि वहां लोगों की भीड़ न हो, जिससे नदी पार करने की कोशिश करते समय हाथी परेशान न हों. वनकर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से भीड़ और यातायात को नियंत्रित किया है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों हाथी ब्रजबिहारीपुर घाट की ओर जा रहे थे. वन अधिकारियों ने कहा कि एक बार जब वे घाट के निकट पहुंच जाएंगे, तो उनको जंगल में ले जाने के प्रयास किए जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि बीते साल सितंबर महीने में मुंडाली में बैराज के पास महानदी नदी में फंसे एक हाथी को बचाने के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया था और इसको कवर करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अरिंदम दास की मौत हो गई थी. बचाव अभियान का हिस्सा रहे ओड्राफ के एक जवान सीताराम मुर्मू ने भी इस ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी थी.
सूत्रों ने कहा कि इस घटना से सीख लेते हुए स्थानीय अधिकारी कोई मौका नहीं ले रहे हैं और आठगढ़ में दोनों हाथियों की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे नदी के किनारे सुरक्षित रूप से पहुंच सकें.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …