भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 129 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 39 बच्चे भी शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,507 तक पहुंच गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, नये पाजिटिव मामलों में से 75 संगरोध से हैं और 54 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 48,964 नमूनों का परीक्षण किया गया था. दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) अब 0.26% है.
जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान बालेश्वर जिले में 10, भद्रक जिले में 2, बलांगीर जिले में 1, कटक जिले में 2, देवगढ़ जिले में 1, गजपति जिले में 20, गंजाम जिले में 1, जगतसिंहपुर जिले में 1, जाजपुर जिले में 1, झारसुगुड़ा जिले में 9, केंद्रापड़ा जिले में 8, खुर्दा जिले में 14, कोरापुट जिले में 2, मालकानगिरि जिले में 1, मयूरभंज जिले में 8, पुरी जिले में 2, संबलपुर जिले में 18, सुंदरगढ़ जिले में 25 तथा स्टेट पूल में 3 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 209
अब तक कुल परीक्षण : 29550452
अब तक कुल पाजिटिव : 1285889
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1275228
अब तक कुल सक्रिय मामले : 1507
Check Also
मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी
कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …