अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने एक पत्र लिखकर केन्द्र सरकार से अपील की है कि चल रहे रुस-यूक्रेन महायुद्ध के दौरान यूक्रेन से वापस लौटे भारत के कुल 18,000 छात्र तथा ओडिशा के कुल 800 मेडिकल छात्रों की मेडिकल पढ़ाई के लिए केन्द्र सरकार विशेष रणनीति तैयार करे. प्रोफेसर सामंत ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह विशेष अपील की है कि यूक्रेन में मेडिकल में अध्ययनरत भारतीय छात्रों का भारत आने से बाधित न हो. उसके लिए भारत सरकार के मेडिकल कालेजों में सरकारी फीस के साथ उनकी आगे की पढ़ाई की व्यवस्था केन्द्र सरकार करे. उनको भारत में मेडिकल इन्टरेंस में भी विशेष सुविधा मिले. प्रोफेसर सामंत ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी अपनी अपील के माध्यम से ओडिशा के कुल 800 ओड़िया मेडिकल छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर दूरदर्शी रणनीति बनाने की अपील की है. प्रोफेसर अच्युत सामंत ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से भी यह अपील की है कि यूक्रेन से स्वदेश वापस लौटे मेडिकल छात्रों के शैक्षिक सत्र को ध्यान में रखकर उनके भविष्य के हित में निर्णय लें. प्रोफेसर सामंत ने इसके लिए नेशनल मेडिकल काउन्सील से भी अपील की है. गौरतलब है कि भारत में कुल 605 मेडिकल कालेज हैं जिनमें कुल 325 निजी क्षेत्र के हैं जहां पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मान्डवीयाजी की दूरदर्शिता से यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्रों का भविष्य संवर सकता है.
Home / Odisha / यूक्रेन से वापस लौटे भारतीय छात्रों के लिए केन्द्र सरकार विशेष रणनीति तैयार करे – सांसद अच्युत सामंत
Check Also
मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी
कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …