भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 145 नये पाजिटिव मामले दर्ज किए हैं. इनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 37 व्यक्ति शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1,590 तक पहुंच गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, नए मामलों में से 84 संगरोध से हैं और 61 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित होने के मामले हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 49,464 नमूनों का परीक्षण किया गया था. दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) अब 0.29% है.
जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान अनुगूल जिले में 5, बालेश्वर जिले में 12, भद्रक जिले में 1, बलांगीर जिले में 2, बौध जिले में 4, कटक जिले में 4, देवगढ़ जिले में 1, गजपति जिले में 16, गंजाम जिले में 6, जगतसिंहपुर जिले में 1, जाजपुर जिले में 4, झारसुगुड़ा जिले में 8, कलाहांडी जिले में 1, कंधमाल जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 3, खुर्दा जिले में 25, कोरापुट जिले में 2, मयूरभंज जिले में 4, नवरंगपुर जिले में 4, नुआपड़ा जिले में 2, संबलपुर जिले में 17, सुंदरगढ़ जिले में 16 तथा स्टेट पूल में 6 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …