भुवनेश्वर. भुवनेश्वर जिला कांग्रेस कमेटी ने भुवनेश्वर नगर निगम के चुनाव के लिए 30 पार्षद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. सूत्रों ने कहा कि यह उम्मीदवारों की पहली सूची है. जल्द ही शेष 37 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जायेगी. पहली सूची में जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, वे हैं काजल मंडल–1, सुकांति जेना-3, प्रदीप कुमार पटनायक-4, सुजीत कुमार साहू-6, मनोज कुमार महापात्र-7, श्रीधर बलियारसिंह-10, शैलबाला महापात्र-13, सुप्रिया महापात्र-14, लिप्सा मोहंती-15, नगमा खातून-16, निवास कुमार भोई-18, मंटू मलिक-24, पवित्र दास-25, पद्मिनी मरांडी-26, अनिल कुमार दास-27, अंजलि साहू-28, स्मृति रंजन त्रिपाठी-30, ममता मलिक-35, लिजा मोहंती-39, प्रतिमा मोहंती-41, प्रभात कुमार प्रताप सिंह-44, विभु प्रसाद जेना-50, निबासी देई-53, पुष्पा दास-54, संजय कुमार परिडा-56, मिहिर रंजन आचार्य-57, देवी प्रसाद स्वाईं-59, नारायण जेना-61, नितीशा मोहंती-63, शिवा शिवादर्शिनी मोहंती-67.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …