-
तेज होकर डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना, ओडिशा पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
भुवनेश्वर. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है और यह डिप्रेशन में भी तब्दील हो गया है. इसके अगले 24 घंटों के दौरान और तेज होकर इसके डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. हालांकि ओडिशा पर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा. यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को दी.
नवीनतम मौसम बुलेटिन के अनुसार, डिप्रेशन के रूप में निम्न दबाव का क्षेत्र त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 420 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व, नागपट्टिनम (तमिलनाडु) से 760 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व, पुडुचेरी (तमिलनाडु) से 820 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और लगभग 900 किमी दूर स्थित है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके और तीव्र होकर डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. इसके अगले 48 घंटों के दौरान डिप डिप्रेशन के उत्तर-पश्चिम की ओर और श्रीलंका के पूर्वी तट से दूर उत्तरी तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है. उपरोक्त डिप डिप्रेशन का ओडिशा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. अगले पांच दिनों तक पूरे राज्य में शुष्क मौसम रहने की संभावना है. ओडिशा में अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.