-
खुर्दा, गंजाम और जाजपुर जिलों में हुई मारपीट, बमबाजी
-
वाहनों को पहुंचा नुकसान, जांच में जुटी पुलिस
भुवनेश्वर. राज्य में हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद खुर्दा, गंजाम और जाजपुर जिलों में राजनीतिक दलों के बीच हुई झड़प में कम से कम 11 लोग जख्मी हुए हैं. उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया. इलाके में पुलिस तैनात है.
जानकारी के अनुसार जाजपुर जिले के मंगलपुर ग्राम पंचायत के बाणशाही में दो राजनीतिक दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए थ. यहां कम से कम छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में पंचायत में हारे हुए सरपंच प्रत्याशी पंकजनी महापात्र के पति प्रदीप महापात्र सहित चार लोग शामिल हैं. आरोप है कि इन पर विजयी प्रत्याशी के समर्थकों के हमला कर दिया था. झड़प के दौरान कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई. सभी घायलों को पहले मंगलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में जाजपुर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. वहां से सुरेंद्र जेना को हालत गंभीर होने के कारण कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. इस संबंध में पुलिस में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है. मंगलपुर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. घटना की आगे की जांच की जा रही है.
इसी तरह की एक घटना में कुछ बदमाशों ने राजनीतिक दुश्मनी को लेकर खुर्दा जिले के कैपदार गांव में एक निर्वाचित सरपंच की कार को आग के हवाले कर दिया. इस घटना से इलाके में तनाव है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसी तरह गंजाम जिले के गोलंथरा थाना क्षेत्र के पिटाटली गांव में विजयी सरपंच और समर्थक जुलूस निकाल रहे थे, तभी उनके और विपक्ष के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ गई. इस दौरान बम से भी हमले किये गये. झड़प में पांच से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया. घायलों में से कुछ की पहचान पी देवा, एस कुरा, के पापेया और के नकैया के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.