जाजपुर. जाजपुर पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान पत्रकारों पर हमला करने वाले दो अन्य लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान बामदेवपुर गांव के रहने वाले श्रीधर मलिक उर्फ सीरिया और संजय मलिक उर्फ चागला के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, बिंझारपुर पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सीरिया और चागला को उनकी गिरफ्तारी के बाद अदालत में भेज दिया गया. बूथ की धांधली की एक घटना को कवर कर रहे तीन पत्रकारों, देवाशीष साहू, गुलशन अली नवाज और विजय साहू को पीटा गया था. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दौरान हुई यह एक कैमरे में कैद हो गई थी. जाजपुर में कुल 44 लोगों को पंचायत चुनाव हिंसा में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …