पुरी. अपनी उम्र में साहस और बहादुरी का दुर्लभ प्रदर्शन करते हुए एक 75 वर्षीय महिला ने कल यहां लोकनाथ मंदिर परिसर के बाहर एक महिला से सोने की चेन छीनने वाली लुटेरी महिला पर काबू पा लिया.
इस साहसी और वृद्ध महिला की पहचान नलिनी पिलेई के रूप में बतायी गयी है. उसने बताया कि लुटेरी महिला पीछे से सोने की चेन छीनकर भागने की कोशिश कर रही थी, तो मैंने उसे पकड़ लिया. मारपीट में सोने की चेन जमीन पर गिर गई. हमने चेन पकड़ ली. उसने छुड़ाने के लिए मुझे धक्का देने की कोशिश की, लेकिन मैंने उसे भागने नहीं दिया.
जानकारी के अनुसार, पारादीप की एक महिला महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में भगवान लोकनाथ के दर्शन कर लौट रही थी. इसी दौरान चेन स्नैचर महिला ने झपट्टा मारा. इस दौरान महिला के सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं. पुलिस ने चेन स्नैचर महिला को हिरासत में लिया है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …