भुवनेश्वर. महाशिवरात्रि के अवसर पर कल शाम यहां भव्य रुप से सजे लिंगराज मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादीप देखने के लिए उमड़ पड़े. महादीप कल रात 10 बजकर 20 मिनट पर मंदिर के ऊपर उठाया गया. हालांकि कि इसे रात 10 बजे उठाने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन थोड़ी देर से उठाया गया. कोरोना संकट के दो साल के अंतराल के बाद भक्तों को भव्य महादीप को देखने के लिए मंदिर के अंदर जाने दिया गया.
सेवायक मंदिर में पारंपरिक महादीप के साथ रात 10.18 बजे ओम नमः शिवाय के जाप के लिए चढ़ना शुरू किया. राजसी लिंगराज मंदिर के ऊपर की प्रक्रिया और अनुष्ठान रात 10.20 बजे तक पूरी हुई और प्रबुद्ध महादीपा को उठाया गया. इस दौरान महादीप को देखने के लिए भक्तों में अभूतपूर्व जोश और उत्साह देखा गया. इस अंतिम अनुष्ठान के बाद भक्तों ने शिवरात्रि पर रखा गया अपना उपवास तोड़ा.
मंदिर प्रशासन ने सभी अनुष्ठानों के सुचारू और समय पर संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की थी. कोरोना गाइडलाइन के तहत मंदिर में लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गयी थी. लिंगराज मंदिर को काफी भव्य रूप से सजाया गया था.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विट कर लिंगराज मंदिर की तस्वीरें साझा की है और सजाव के दिव्यता की प्रशंसा की है. उन्होंने लिखा है कि भगवान शंकर लोगों की मनोकामना पूर्ण करें.