ढेंकानाल. ढेंकानाल जिले के हिंडोल थाना क्षेत्र के पुरुना कटक-संबलपुर मार्ग पर बुधवार को एक ढाबे के पास एक कार में एक युवक का शव मिला. कार का पंजीकरण महाराष्ट्र में नागपुर का है. शव मिलने की सूचना पाते ही हिंडोल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया. मृतक की पहचान प्रणव पूर्णचंद्र प्रधान के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
