-
आडियो हो रहा है सोशल मीडिया में वायरल
-
हारने वाले उम्मीदवार के सर्मथकों ने स्ट्रीट लाइटों को पहुंचायी हानि
भुवनेश्वर. ओडिशा में हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में अपनी हार से नाराज उम्मीदवार अपने तरीके से गुस्से का इजहार कर रहे हैं. एक हारे सरपंच उम्मीदवार ने गांव की सड़क खोद दी है और कुछ मतदाताओं को दिये गये शराब के पैसे वापस मांग रहे हैं.
मीडिया खबरों के अनुसार, गजपति जिले के रायगड़ा प्रखंड के गंगाबड़ा पंचायत के एक सरपंच उम्मीदवार ने पंचायत के पांच गांवों को जोड़ने वाली सड़क को खोद दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने गुस्से के कारण बड़े-बड़े पत्थरों से सड़क को जाम भी कर दिया.
इस उम्मीदवार की पहचान बारिक साबर के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि पूर्व सरपंच हरिबंधु कारजी से हारने के बाद साबर के समर्थकों ने क्षेत्र में सरकार द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटों को भी उखाड़ फेंका था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो में एक और पराजित उम्मीदवार को मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए शराब के लिए भुगतान की गई राशि की वापसी की मांग करते हुए सुना जा रहा है.