-
दो आरोपी भी गिरफ्तार
भुवनेश्वर. राजधानी स्थित खारवेलनगर इलाके में बुधवार को सात लाख रुपये के नकली नकद बरामद किये गये हैं. यह रकम गिरफ्तार किये गये दो लोगों के पास से बरामद हुए हैं. बताया गया है कि सभी नोट 200 रुपये के हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्यनारायण प्रृष्टी और भोला प्रधान के रूप में हुई है. आरोप है कि प्रृष्टी एक जालसाज है, जो 2020 से उच्चस्तरीय अधिकारी बनकर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को ठगता आ रहा है. इस दौरान प्रधान प्रृष्टी के संपर्क में आया और उन्होंने नकली नोट छापने की तकनीक सीखी. इसके बाद उन्होंने कुछ सामान खरीदा और नकली नोटों की छपाई शुरू कर दी. प्रृष्टी लोगों को निशाना बनाता था और 200 रुपये के नकली नोटों को असली नोटों से बदल देता था. इस संबंध में बिस्मय कुमार होता ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. इन्होंने प्रृस्टी को नौकरी के लिए 75,000 रुपये का भुगतान किया था और नकली नोटों के साथ 3.5 लाख रुपये के असली नोट बदल दिए थे. इसी तरह एक अन्य व्यक्ति ने नकली नोटों के साथ लगभग 12 लाख रुपये के असली नोटों की अदला-बदली की थी. शिकायत के आधार पर स्पेशल स्क्वॉड टीम का गठन किया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
