भुवनेश्वर. ओडिशा के बलांगीर जिले के एक गांव में दिल को दहलाने की एक घटना सामने आयी है. यहां पशु बलि का नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है. इस गांव के पांच बच्चों ने एक पिल्ले की बलि दी और उसका खून पीकर बलि की रस्म अदा की. यह घटना बलांगीर थाना क्षेत्र के पंडारापिता गांव में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने बच्चों को पिल्ले के साथ जुलूस निकालते हुए और परंपरा के अनुसार अनुष्ठान करते हुए देखा था. इसके बाद, बच्चों ने पिल्ले की बलि दी और उसका खून पिया. खून पीने के बाद उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें रेबीज का टीका लगाया गया. कुछ लोगों का कहना है कि जिले में सुलिया जात्रा के दौरान पशु-पक्षियों की बलि दी जाती है. यह त्योहार प्रचलित हैं. लोगों का कहना है कि इस परंपरा ने बच्चों के मन को इस तरह का कदम उठाने के लिए प्रेरित किया होगा.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …