भुवनेश्वर. ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली करारी हार पर भाजपा विधायक जयनारायण मिश्र ने कहा कि हमने पराजय का सामना किया है, क्योंकि हमारे पास प्रभावी रणनीति, जमीनी स्तर पर प्रबंधन और आक्रामकता की कमी थी. एक तरह से इस पंचायत चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने को लेकर मुकाबला देखने को मिला. साल 2017 में भाजपा और कांग्रेस के बीच 237 जिला परिषद क्षेत्रों का अंतर था. इस बार उनके जोनों की संख्या के बीच शायद ही कोई अंतर है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
