भुवनेश्वर. ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली करारी हार पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद सुरेश पुजारी ने कहा कि हम पता लगाएंगे कि हमसे कहां चूक हुई. उन्होंने आत्ममंथन की सलाह देते हुए कहा कि मैं नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे उन दोषों के बारे में सोचें जिससे पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हुए हैं.
पुजारी ने कहा कि हम राज्य सरकार की विफलताओं को भुनाने में विफल रहे. हम राज्य सरकार की विफलताओं को लोगों तक ले जाने में विफल रहे हैं.
पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इसका कारण सत्तारूढ़ बीजद के खिलाफ नकारात्मक लहर को भुनाने में पार्टी की विफलता बताया जा रहा है. 2017 के चुनावों में भाजपा ने 297 जिला परिषद क्षेत्रों में जीत हासिल की थी और मालकानगिरि, कलाहांडी, बलांगीर, बरगड़, सोनपुर, देवगढ़ और मयूरभंज जैसे आठ जिलों में जिला परिषद का गठन किया था. इस बार पार्टी किसी भी जिले में दो अंकों की संख्या को भी छूने में विफल रही.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …