Home / Odisha / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजद की जीत पर नवीन ने लोगों को दी बधाई

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजद की जीत पर नवीन ने लोगों को दी बधाई

भुवनेश्वर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली जीत पर बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के लोगों को पार्टी को अटूट प्यार से जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि इस जीत ने सार्वजनिक सेवा के लिए बीजद की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है. पटनायक ने विजयी पार्टी के उम्मीदवार और उन सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी जिन्होंने समर्पित कार्य के माध्यम से बीजद को एक आंदोलन में बदल दिया.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …