भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने वर्तमान कोविद परिदृश्य का आकलन करने के बाद एक मार्च को मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि के उत्सव को लेकर एक गाइडलाइन जारी किया है. इस दौरान भक्तों को मंदिर में प्रभु लिंगराज के दर्शन की अनुमति होगी. एक मार्च को महाशिवरात्रि के दिन नीतियों को आयोजित करने में लगे सेवायतों को हमेशा की तरह मास्क पहनना होगा. सामाजिक दूरी और हाथ को सेनिटाइज करने जैसे कोविद नियमों का उचित पालन करना होगा. इस अवसर पर भक्तों को सिंघद्वार से आठकथा तक भगवान लिंगराज के दर्शन की अनुमति होगी. महाशिवरात्रि के दिन भक्तों को आठकथा के पास भगवान लिंगराज के दर्शन के दौरान पूजा करने की अनुमति नहीं होगी. महाशिवरात्रि के दिन सहान मेला दर्शन, गर्भगृह दर्शन की अनुमति नहीं होगी. आयोजनों के दौरान हर समय भक्तों को सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी. मंदिर प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि केवल मंदिर परिसर के अंदर कुछ भक्तों को ही अनुमति दी जाए, ताकि हर समय 6 फीट की सामाजिक दूरी बनी रहे. सभी भक्तों को इस अवसर पर हर समय उचित रूप से मास्क पहनना होगा. भक्तों के लिए हैंडवाशिंग या हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था मंदिर प्राधिकरण द्वारा सुनिश्चित करनी होगी. परिसर के अंदर और बाहर थूकना और पान या गुटखा चबाना सख्त वर्जित है.
कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं होगी. अन्य कमजोर लोगों के समूहों जैसे सह-रुग्णता वाले व्यक्ति, वृद्ध व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं या 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यहां अनुमति नहीं होगी. मंदिर परिसर के बाहर किसी भी प्रकार का मेला या अस्थायी विक्रेताओं का जमावड़ा सख्त वर्जित है. बीएमसी के आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधितों को नियमों का ईमानदारी से पालन करना होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
