भुवनेश्वर. अगले 24 घंटों के दौरान पूरे ओडिशा में बारिश या गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. यह जानकारी शनिवार को भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दी. जानकारी के अनुसार, केंदुझर, मयूरभंज, अनुगूल, ढेंकानाल, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर और ओडिशा के बाकी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
इसके अलावा, केंदुझर, मयूरभंज, अनुगूल, ढेंकानाल, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, बौध, कंधमाल, गंजाम और रायगड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा कि ओडिशा में अगले 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान (रात के तापमान) में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …