भुवनेश्वर,ओड़िशा के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से टेलीफोन पर बात की और उनसे यूक्रेन से फंसे ओड़िआ छात्रों और मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए अनुरोध किया है। केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि भारत सरकार यूक्रेन सरकार के संपर्क में है और यूक्रेन से छात्रों और मजदूरों को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए काम कर रही है। यहां उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में फंसे कुछ छात्रों परिवार वालों ने फोन के जरिए परिवार वालों से संपर्क किया था और अपनी दुर्दशा की जानकारी दी थी। ऐसे में छात्रों के परिवार वालों ने ओड़िशा सरकार तथा केन्द्र सरकार से उनके बच्चों को सकुशल वापसी के लिए गुहार लगायी थी। अब मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इन छात्रों एवं मजदूरों के सकुशल वापसी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बातकर अनुरोध किया है।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …