भद्रक. जिले के धामनगर प्रखंड के काटासाही के बूथ संख्या एक में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान आज तनाव देखने को मिला. पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ बदमाशों ने बूथ से बैलेट पेपर लूट लिया. इसके बाद मतदान स्थगित कर दिया गया. बदमाशों ने बूथ के अंदर महिला मतदाताओं की कथित तौर पर पिटाई भी की. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है.
