भद्रक. जिले के धामनगर प्रखंड के काटासाही के बूथ संख्या एक में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान आज तनाव देखने को मिला. पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ बदमाशों ने बूथ से बैलेट पेपर लूट लिया. इसके बाद मतदान स्थगित कर दिया गया. बदमाशों ने बूथ के अंदर महिला मतदाताओं की कथित तौर पर पिटाई भी की. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …