-
नौ मतदान केंद्रों पर मतदान बाधित, चार गिरफ्तार
कटक. जिले के नियाली थाना क्षेत्र के पोखरीगांव ग्राम पंचायत में नौ मतदान केंद्रों पर मतदान बाधित हो गया. यहां कुछ बदमाशों ने मतपेटियों को पानी में फेंक दिया. यहां सात बूथों में हेराफेरी की भी खबर है. एक सरपंच उम्मीदवार के समर्थकों ने कथित तौर पर मतदाताओं पर हमला किया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोबारा मतदान की मांग को लेकर पोखरीगांव चौक पर सड़क जाम कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जालारपुर और अलाना पंचायत के कई बूथों पर बदमाशों ने मतपेटियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने मतपेटियों पर पानी डाल दिया, जिससे मतपत्र पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, कापासी पंचायत के अरकाटा गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया.
जिलाधिकारी भबानी शंकर चयनी ने कहा कि नियाली प्रखंड में हुई घटनाओं को लेकर राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है. यह बहुत संभावना है कि एसईसी द्वारा समीक्षा के बाद इन बूथों पर नए सिरे से मतदान का आदेश दिया जाए.