Home / Odisha / हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां अणुव्रत का स्थापना दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां अणुव्रत का स्थापना दिवस

भुवनेश्वर. स्थानीय तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति कटक द्वारा अणुव्रत विश्वभारती सोसाइटी के तत्त्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 74वें अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन किया गया. अणुव्रत अनुशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा–3 के सान्निध्य में हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया गया.
कार्यक्रम में मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को अणुव्रत के छोटे-छोटे नियम: अहिंसा, नशामुक्ति, पर्यावरण सुरक्षा, नैतिकता आदि को अपनाकर स्वस्थ समाज की रचना हो सकेगी ऐसी प्रेरणा प्रदान की. मुनि श्री कुणाल कुमार जी ने अणुव्रत गीत का मधुर संगान किया. कार्यक्रम में मंगलाचरण मधुर गायिकाएं सरगम फाइनलिस्ट पूजा चौरड़िया एवं प्रियंका सिंघी ने किया. अध्यक्ष मुकेश डूंगरवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. तत्पश्चात आमंत्रित कवियों ने काव्य पाठ किया, जिसमें किशन खंडेलवाल ने अणुव्रत के नियमों पर सुंदर, प्रेरणादायक तथा डॉक्टर राहुल त्रिपाठी ने अपनी वाणी से नारी की वर्तमान स्थिति का विवरण देते हुए नारी जाति के सम्मान में, डॉक्टर अंजुमन आरा ने पर्यावरण की महत्वता पर चित्रण करते हुए पर्यावरण सुरक्षा की प्रेरणा पर, अर्चना तिवारी ने नशा मुक्ति पर, अनीता भावसिंका ने “दिया जले” के माध्यम से राष्ट्रीय एकता पर, संघमित्रा रायगुरु ने असांप्रदायिकता पर, रिमझिम झा ने भ्रूण हत्या पर, सुन्दर प्रेरणात्मक काव्यपाठ किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संस्था शिरोमणि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया, सम्मानित अतिथि के रुप में उत्कल अनूज हिंदी के संस्थापक सुभाष भूरा, तेरापंथ सभा भूवनेश्वर के अध्यक्ष बछराज बेताला ने भी अणुव्रत पर अपने सारगर्भित विचार रखे. कार्यक्रम का कुशल संचालन पुष्पा सिंघी ने किया. आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष संतोष सिंघी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री विकास नवलखा, संगठन मंत्री प्रतिक सिंघी, प्रचार मंत्री कमल बैद एवं रणजीत दूगड़ का विशेष सहयोग रहा.

Share this news

About desk

Check Also

बलात्कार पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट सात दिनों जारी करने के निर्देश

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी डॉक्टरों तथा पंजीकृत चिकित्सकों को लिखा पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *