Home / Odisha / विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम कीट इंटरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर में उद्घाटित

विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम कीट इंटरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर में उद्घाटित

भुवनेश्वर. स्थानीय कीट इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान सर्वत्र पूज्यते सप्ताहभर चलनेवाला कार्यक्रम शुरू हो गया है. आजादी के अमृतमहोत्सव समारोह के तहत यह प्रदर्शनी कार्यक्रम 2047 के विज्ञान शोकेस रुप में है, जिसका आयोजन डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलेप्मेंट अर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने आईटीआर, एनटीआर, आईएमएमटी, एसटीडी (ओडिशा सरकार) वोआरसीएसी, ओडिशा विज्ञान अकादमी, आईएमए तथा कीट-टीबीआई ने मिलकर आयोजित किया है. उद्घाटन डा पीके मिश्र, सचिव, ई एण्ड आईटी तथा डा विज्ञान तथा तकनीकी, ओडिशा सरकार, डा पीके मल्लिक, एडिशनल पीसीसीएफ ओडिशा तथा चिफ कार्यपालक ओआरएसएसी के श्रीनिवास, श्रेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई, भुवनेश्वर तथा कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद आदि की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ. ओयोजित प्रदर्शनी में अग्नि, आकाश, पृथ्वी, ब्रह्मोस, आस्ट्रा, नाग आदि मिसाल का प्रदर्शन लाजवाब था. साथ-साथ ही साथ शस्त्र प्रणालीः एमबीटी, अर्जुन टैंक, आर्टीलेरी गन आदि भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये. आयोजन में कुल लगभग 1200 प्रतिनिधियों ने नामांकन कराया है. गौरतलब है कि यह आयोजन पूरे भारत के कुल 75 शहरों में यह आयोजन हो रहा है, जबकि फाइनल कार्यकम दिल्ली में आयोजित होगा.

Share this news

About desk

Check Also

बलात्कार पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट सात दिनों जारी करने के निर्देश

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी डॉक्टरों तथा पंजीकृत चिकित्सकों को लिखा पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *